बिलासपुर

जमानत के मामलों में जल्द सुनवाई के लिए आज से हाईकोर्ट में नया रोस्टर
05-Jul-2021 1:18 PM
जमानत के मामलों में जल्द सुनवाई के लिए आज से हाईकोर्ट में नया रोस्टर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 5 जुलाई।
कोरोना के चलते अदालतों के लगातार बंद रहने के कारण छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट में जमानत याचिकाएं बड़ी संख्या में पेंडिंग रह गई हैं। इस दौरान जमानत के अर्जेंट मामलों को ही सुना जा सका। इसे देखते हुए एक्टिंग चीफ जस्टिस प्रशांत मिश्रा ने नया रोस्टर बनाया है, जिसमें उनकी खुद की बेंच के अलावा दो और जज अलग-अलग बेंच में सुनवाई करेंगे।

नया रोस्टर 5 जुलाई से लागू किया गया है। इसमें धारा 438 व 439 के तहत प्रस्तुत किए जाने वाले विचाराधीन प्रकरणों पर सुनवाई होगी। नए रोस्टर में अप्रैल के आवेदनों पर एक्टिंग चीफ जस्टिस मिश्रा सुनवाई करेंगे। मार्च के लंबित मामले जस्टिस गौतम भादुड़ी और फरवरी के लंबित आवेदनों की सुनवाई जस्टिस पीपी साहू करेंगे।


अन्य पोस्ट