बिलासपुर

1642 ने कराई कोरोना जांच, 5 नए संक्रमित, अब तक 64 हजार 639 में से 63079 स्वस्थ हुए
05-Jul-2021 11:25 AM
1642 ने कराई कोरोना जांच, 5 नए संक्रमित, अब तक 64 हजार 639 में से 63079 स्वस्थ हुए

बिलासपुर, 5 जुलाई। जिले के 12 सेंटरों पर 1642 लोगों ने कोरोना जांच कराई। सबसे ज्यादा 1584 ने एंटीजन जांच कराई और चार लोगों की रिपोर्ट तत्काल पॉजिटिव आई। 56 ने आरटी-पीसीआर और दो ने टू नेट जांच कराई है। इधर रविवार को 5 नए मरीजों की पहचान हुई तो कुल रोगियों  की संख्या 64639 पर पहुंच गई। हेमू नगर में रहने वाले सिंह परिवार में तीन मरीज मिले हैं। विजयापुरम और सीपत में एक-एक संक्रमित की पुष्टि की गई है। राहत की बात है कि 24 घंटे में कोरोना से किसी भी मरीज ने दम नहीं तोड़ा। अब तक कोरोना से 1548 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। दूसरी अच्छी खबर यह है कि रविवार को पांच लोग एक साथ डिस्चार्ज हुए तो ठीक होने वालों का आंकड़ा 63079 पर पहुंच गया है। अधिकांश मरीज होम आइसोलेशन पर रहकर इलाज करा रहे हैं। 


अन्य पोस्ट