बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 4 जुलाई। बारात में नाचने के विवाद में एक युवक की जमकर पिटाई कर दी गई, जिसकी एक दिन बाद अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में एक नाबालिग समेत सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार देवरीकला का युवक गौतम वस्त्रकार (27 वर्ष) चक्रकुंडा गांव की एक बारात में शामिल होने के लिए गया था। बारात में ठीक तरह से नहीं नाचने को लेकर वहां के कुछ युवकों से उसका विवाद हो गया। इस पर एक साथ कई युवकों ने उसकी पिटाई कर दी।
बताया जाता है कि उसी समय गांव के लोगों ने सकरी थाने में फोन किया था लेकिन पुलिस घटनास्थल पर नहीं पहुंची। गंभीर रूप से घायल गौतम को बिलासपुर मंगला चौक के कृष्णा अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जिसकी शनिवार को मौत हो गई। इसकी सूचना कल थाने में जाकर मोहन रजक ने पुलिस को दी। मौत के बाद पुलिस की कार्रवाई शुरू हुई और आरोपियों के खिलाफ धारा 302, 34 आईपीसी के तहत अपराध दर्ज किया गया।
पुलिस ने जानकारी दी है कि आरोपियों ने मृतक को लाठी, एस्बेस्टस शीट के टुकड़े, मुक्के, थप्पड़ तथा लात से बुरी तरह पीटा, जिसके कारण उसकी हालत गंभीर हो गई थी। युवक की हत्या करने के आरोप में नितेश उर्फ सोनू यादव (22 वर्ष), नागेश्वर यादव (19 वर्ष), उमाशंकर यादव (22 वर्ष), आकाश यादव (21 वर्ष) कौशल यादव (19 वर्ष), हितेश यादव (24 वर्ष) तथा एक विधि विरुद्ध संघर्षरत बालक को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपी ग्राम चक्राकुंड के ही रहने वाले हैं।