बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 4 जुलाई। कोटा नगर के युवाओं ने इस साल पर्यावरण दिवस को यादगार बनाने के लिए 4 किलोमीटर दूरी पर चारों तरफ से घने जंगलों और पहाड़ों से के किनारे घोंघा जलाशय, कोरी बांध के आसपास हर रविवार सुबह को जाकर साफ-सफाई अभियान चलाकर स्वच्छ बनाया।
सिंचाई विभाग के घोंघा जलाशय कोरी बांध के किनारे वनों से घिरे हुए होने और प्राकृतिक सौंदर्य हर भरे वृक्ष होने कारण यहाँ बड़ी संख्या में लोगों अपने परिवार सहित पिकनिक मनाने यहां दूर दूर से आते हैं।
घोंघा जलाशय कोरी बांध में दिनभर असामाजिक तत्वों का डेरा रहता हैं, एक तरफ जो काम कोटा सिंचाई विभाग के अधिकारियों को करना चाहिए वे काम हमारे कोटा नगर के युवा साथियों ने जलाशय के झरना साफ सफाई कर रहे हैं, ताकी साफ सफाई रहें। वहीं कुछ असामाजिक तत्वों के युवकों ने नगर बाहर से सूनसान जंगलों में मौज मस्ती करने भारी मात्रा शराब रखकर यहाँ आते हैं और नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों से घूमने आए लोगों से गालीगलौच और नशे रहकर शाम मारपीट करने लगते चूंकि यह जगह नगर काफी दूर और घने जंगलों और एकांत जगह होने का फायदा उठाकर यहां आतंक मचाते हैं। घोंघा जलाशय कोरी बांध के आसपास पर्यावरण प्रदूषण को साफ-सफाई व्यवस्था रखने , बाहर आए हुए लोगों व असमाजिक तत्वों ने बांध के किनारे पिकनिक मनाने के वहीं खाना बानकर और शराब पीने के बाद वहीं कांच के शीशी को तोडफ़ोड़ कर और आसपास को प्लास्टिक पन्नी को वहीं छोडक़र गंदगी फैला देते हैं,।
कोटा नगर के युवाओं ने घोंघा जलाशय कोरी बांध के आसपास को पर्यावरण से स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए हर रविवार सुबह को युवाओं की टीम बनाकर बांध के आसपास भारी मात्रा में फैले शराब की बोतलें, पैकेट पन्नी को सफाई अभियान चलाकर रहे हैं।
बांध में हर रविवार सुबह को साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा हैं। पर्यावरण प्रेमी युवाओं ने प्रशासन से सहयोग नहीं मिलने के कारण नाराजगी जताई। वहीं कोटा नगर युवाओं द्वारा कोरी बांध के आसपास पर्यावरण को साफ एवं स्वच्छ बनाने का अभियान निरंतर हर रविवार को चालू है।