बिलासपुर

16 दिन बाद जिले में कोरोना से एक की मौत, इधर 18 नए संक्रमित मिले
02-Jul-2021 6:30 PM
16 दिन बाद जिले में कोरोना से एक की मौत, इधर 18 नए संक्रमित मिले

बिलासपुर, 2 जुलाई। 16 दिन बाद जिले में कोरोना से एक और व्यक्ति की मौत हो गई। इससे पहले 14 जून को एक मरीज ने दम तोड़ा था। इसके बाद मौतों का सिलसिला थम गया था। गुरूवार को सिंधी कॉलोनी जरहाभाठा में रहने वाले 32 साल के मनीष जेसवानी का इलाज एम्स रायपुर में चल रहा था। गुरूवार को उन्होंने दम तोड़ दिया। इधर सिम्स में जांजगीर-चांपा निवासी 55 वर्षीय मरीज की मृत्यु हो गई। 

जिले के निवासी एक मरीज के दम तोडऩे के बाद अब तक कुल मौतों का आंकड़ा 1547 पर पहुंच  गया है। इधर कोरोना की गति भी रोज के मुकाबले बढ़ी है। दिनभर में 2029 लोगों ने अलग-अलग सेंटरों पर कोरोना जांच कराई और 18 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 1812 लोगों की एंटीजन जांच में 10 लोग संक्रमित पाए गए। वहीं आठ की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। नए केस मिले के बाद जिले में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 64613 हो गया है। राहत है कि 13 लोग एक साथ कोरोना से जीते तो  ठीक होने वालों के आंकड़े 63058 पर पहुंच गए।
 


अन्य पोस्ट