बिलासपुर

प्रेस क्लब भवन व आवास की मांग, एसडीएम को ज्ञापन
30-Jun-2021 7:24 PM
प्रेस क्लब भवन व आवास की मांग, एसडीएम को ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड-कोटा, 30 जून।
सोमवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम कोटा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों एवं सदस्यों की उपस्थिति में कोटा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व तुलाराम भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा गया। 

एसडीएम कोटा को सौंपे ज्ञापन में कोटा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों ने मुख्यमंत्री से प्रेस क्लब भवन सहित कोटा प्रेस क्लब के पत्रकारों के लिए आवास हेतु शासकीय-भूमि आवंटित करने की मांग की गई है। एसडीएम कोटा तुलाराम भारद्वाज के द्वारा ज्ञापन लेने के बाद ज्ञापन को मुख्यमंत्री तक पहुंचाने की बात कही है।

मांग पूरी होने व सरकारी आदेश आने तक ज्ञापन सौंपने के दौरान एसडीएम कोटा से प्रेस क्लब के पदाधिकारियों-सदस्यों ने वर्तमान में अस्थाई रूप से प्रेस क्लब भवन उपलब्ध कराने की मांग भी की है, जिसके बाद एसडीएम कोटा के द्वारा प्रेस क्लब भवन उपलब्ध कराने प्रेस क्लब कोटा के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को आश्वस्त किया गया है।

ज्ञापन सांपने के दौरान कोटा प्रेस क्लब के पदाधिकारियों में कोटा प्रेस क्लब अध्यक्ष लक्ष्मीनारायण सोमवंशी, उपाध्यक्ष मोहम्मद जावेद खान, उपाध्यक्ष अंकित सोनी, सचिव रमेश भट्ट, सहसचिव रोहित साहू , रामनारायण यादव (नंदू), कोषाध्यक्ष प्रेम सोमवंशी, प्रेस क्लब के सदस्यों में सूरज गुप्ता, आनंद अग्रवाल, विकास तिवारी, जितेंद्र भास्कर, पत्रकार साथी उपस्थित रहे।  कोटा प्रेस क्लब के संरक्षक राकेश शर्मा, संजीव शुक्ला, आरडी गुप्ता सहित अन्य सदस्य गण  मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन को अपना पूर्ण समर्थन दिया।
 


अन्य पोस्ट