बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 29 जून। जनपद पंचायत कोटा के एक सौ तीन ग्राम पंचायतों के ग्रामीणों को कोरोना वैक्सीन लगाने के लिये गांव के घर -घर जाकर कोरोना से बचाव के लिए टीकाकरण वैक्सीन लगाना जरूरी हैं और उसका महत्व भी ग्रामीणों को समझाया जा रहा है। गांव महिलाओं और नवयुवकों को अधिक संख्या में जो टीकाकरण नहीं करा पाये वे अपने ग्राम पंचायत के टीकाकरण सेंटर पहुंचकर पहले आओ पहले पाओ का जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा ह। कोटा जनपद पंचायत के सुदूर ग्रामीण अंचलों में ग्रामीणों के मन भय को दूर किया जा रहा हैं ताकि शत प्रतिशत गांवों में टीकाकरण वैक्सीन लगाये।
जनपद पंचायत के पटैता ग्राम पंचायत के कोरी पारा एक शादी घर में जाकर सभी को महिलाओं, पुरूषों और नवयुवकों को सीईओ ललिता भगत ने सभी अनिवार्य रूप से कोरोना से बचने के लिए टीकाकरण लगाने के लोगों के घर-घर जा कर जन जागरूकता अभियान चलाया। सभी महिलाओं को भी मन में भय को दूर कर टीकाकरण करने को कहा और सभी को दो गज की दूसरी और मास्क, सैनेटाइज करने कहा और भीड़ भाड़ जगहों में दूरी भी बनाने को कहा गया। इस अभियान में जनपद पंचायत सीईओ ललिता भगत, कोटा तहसीलदार रिचा सिंह, और कर्मचारी भी उपस्थित थे।
कोटा जनपद पंचायत सीईओ ललिता भगत ने बताया कि हमने सभी गांवों में जाकर लोगों मन में भय को दूर करके जो लोगों अभी कोविड टीका नहीं लगायें उनको टीकाकरण के का महत्व समझाकर टीकाकरण कराने को कहा। पटैता पंचायत के कोरी पारा में एक शादी घर में जाकर सभी को कोविड नियमों का पालन करने और टीकाकरण कराने को भी कहा।


