बिलासपुर
रविवार को छह पॉजिटिव मिले, कोई मौत नहीं
28-Jun-2021 6:43 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर, 28 जून। लगातार 6 वें दिन रविवार को जिले में कोरोना से कोई मृत्यु नहीं हुई। दिनभर में 12 सेंटरों पर 1705 लोगों की जांच हुई। इधर छह लोग संक्रमित पाए गए। चार एंटीजन टेस्ट में तो दो की आरटीपीसीआर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। बिल्हा के मूरतीपारा में 50, 53, बरतोरी में 26, 28, सिरगिट्टी में 35 और गोधी में 26 वर्षीय मरीजों की पहचान की गई। नए संक्रमितों के मिलते ही कुल मरीजों की संख्या 64572 पर हो गई। जून में 426 लोग पॉजिटिव हुए है। रविवार को पांच मरीज कोरोना से ठीक भी हुए।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


