बिलासपुर

जिले में 16,168 को लगाया गया टीका
28-Jun-2021 6:42 PM
जिले में 16,168 को लगाया गया टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 28 जून।
जिले में केंद्र सरकार द्वारा टीका उपलब्ध कराने के बाद हर दिन 15 हजार से ज्यादा टीकाकरण हो रहा है। टीके को लेकर युवाओं का उत्साह देखते ही बन रहा है। वे बड़ी संख्या में टीका लगवाने केन्द्र पहुंच रहे है। रविवार को जिले के कुल 16,168 को टीका लगाया गया है।

जिले में रविवार को 372 केन्द्रों में टीकाकरण संचालित किया गया। वहीं रविवार की छुट्टी होने की वजह से लोग परिवार समेत टीका लगाने के लिए केन्द्र पहुंचे। पंजीयन की प्रक्रिया भी सरल हो चुकी हैं। ऐसे में ज्यादातर मोबाइल में कोविन एप के माध्यम से पंजीयन करा रहे है। इससे तत्काल ही केन्द्र की स्थिति की जानकारी देकर टीका के लिए चयनित कर लिया जा रहा है। ऐसे में शहरी क्षेत्र के केन्द्रों में भीड़ होने के बाद भी आसानी से टीका लग जा रहा है। रविवार को सबसे ज्यादा टीका युवाओं को लगा है। वहीं 45 साल के उपर वालों का दूसरे चरण का टीकाकरण चल रहा है। ऐसे में इस वर्ग के लोग भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे है।

जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. मनोज सैमुअल ने जानकारी दी है कि टीका पर्याप्त मात्रा में है। ऐसे में ज्याद से ज्यादा लोगों को टीका लगाने में ध्यान दिया जा रहा हैं। इसीलिए व्यापारिक, सामाजिक व अन्य संगठनों  व संस्थाओं को एक साथ टीका लगवाने की सुविधा दी गई है। संगठनों को इसका फायदा उठाकर शिविर लगाकर अपने सभी सदस्यों व उनके स्वजन को टीका लगवाना चाहिए। अभी तक तकरीबन आधा दर्जन संगठनों के माध्यम से टीकाकरण किया जा चुका है।

युवाओं को लगा 9,982 टीका
रविवार को 18 प्लस में 9,982 को टीका लगाया गया हैं। वहीं 45 प्लस में 4,766 को दूसरे चरण की डोज लगाई गई है। 810 लोगों को पहले चरण का टीका लगाया।  60 प्लस में 35 को पहले और 316 को दूसरे चरण का टीका लगाया गया है।

620 औषधि विक्रेताओं को लगी वैक्सीन
कोरोना वैक्सीनेशन को बढ़ावा देने के उद्देश्य से प्रशासन अब व्यापारिक व सामाजिक संगठनों के लिए एक ही छत के नीचे टीका लगाने की व्यवस्था कर रही है। इसी कड़ी में औषधी विक्रेता संघ के लिए भी वैक्सीन शिविर लगाया। इसके अंतर्गत संघ के 620 सदस्यों और स्वजन को टीका लगाया गया।

कोरोना से बचाव के लिए जिला औषधी विक्रेता संघ का दो दिवसीय  टीकाकरण शिविर शिवांगी हास्पिटल मेेडिकल काम्पलेक्स में आयोजित किया गया। इसके पहले दिन 300 और रविवार दूसरे दिन 320 को टीका लगाया गया है। इस दौरान  संघ के अध्यक्ष शेखर मुदलियार ने कहा कि अध्यक्ष होने के नाते सभी पदाधिकारियों, सदस्यों व उनके परिवार को कोरोना वायरस से बचाव के टीका लगवाना उनकी जिम्मेदारी बनती है। तीसरी लहर की बचाव के लिए टीकाकरण जरूरी है। मेडिकल दुकानों में काम करने वाले कर्मचारियों, संचालक और उनके स्वजन को टीका लगवा कर कोरोना से सुरक्षित किया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि वैक्सीन लगाने से वंचित लोगों शिविर में जाकर टीकाकरण जरूर कराएं। टीकाकरण शिविर को सफल बनाने में संघ के सचिव प्रभात साहू, सुभाष अग्रवाल, कपिल हरि रमानी, राजीव अग्रवाल, पंकज सचदेव, हीरानंद राघवेन्द्र गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।

 


अन्य पोस्ट