बिलासपुर

कोरोना के पांच संक्रमित मिले, कोरोना वार्ड की आधी टीम टीकाकरण में लगी
26-Jun-2021 1:11 PM
कोरोना के पांच संक्रमित मिले, कोरोना वार्ड की आधी टीम टीकाकरण में लगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 26 जून। जिले में बीते 24 घंटे के दौरान कोरोना के पांच नए संक्रमित मरीज मिले हैं। जिले में बीते पांच दिनों में मौत का सिलसिला थमा हुआ है। मामले कम होने की वजह से स्वास्थ्य विभाग ने अपनी आधी टीम को टीकाकरण में लगा दिया है। विभाग के मुताबिक मौजूदा स्थिति में वायरस के कमजोर होने और ज्यादातर लोगों के जागरूकता होने का फायदा अब नियंत्रण के रूप में मिला है।

अस्पतालों में इनके मरीजों की संख्या कम होकर 26 हो चुकी है। एक-दो निजी अस्पताल में और सिम्स को छोड़ दिया जाए तो मौजूदा स्थिति में अन्य अस्पतालों में कोरोना मरीज नहीं है। लगभग 252 मरीज होम आइसोलेट चल रहे हैं, लेकिन अब डेल्टा प्लस वैरिएंट को लेकर अधिकारी चिंतित हैं। हालांकि अब तक इस वैरियंट से संक्रमित मरीज की पहचान  नहीं हुई है। पर, पड़ोसी राज्यों में लगातार इस खतरनाक वैरियंट के मरीज मिल रहे है। ऐसे में गाइडलाइन  का पालन करते रहने की हिदायत जिलेवासियों को दी गई है। लापरवाही होने पर यह दूसरी लहर की तरह ही जानलेवा साबित हो सकता है।

जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रमोद महाजन ने कहा है कि कोरोना नियंत्रण में हैं। बीते 24 घंटे में पांच संक्रमित मिले हैं। अब तीसरी लहर से निपटने की तैयारी तेज कर दी गई है। उस दौरान सभी का बेहतर उपचार होगा।

5 दिनों में 46759 लोग हुए वैक्सीनेशन
जिले में एक समय जहां रोजाना करीब 2 हजार लोगों को वैक्सीन लगाई जाती थी, अब यह आंकड़ा बढ़कर करीब 13 हजार के करीब पहुंच गया। 

शुक्रवार को जिले में 12902 लोगों ने कोरोना के टीके लगवाए। इनमें पहला व दूसरा डोज दोनों शामिल हैं। 18 से 44 साल के 8894 लोगों ने कोविशील्ड का पहला व 6 ने दूसरा डोज लगवाया। इसी तरह को वैक्सीन का 209 लोगों को पहला डोज लगा। 110 को दूसरा डोज लगाया गया। दोनों वैक्सीन के 9103 लोगों को पहला व 3 को दूसरा डोज लगा। इसी तरह 45 से 60 वर्ष के 635 लोगों ने पहला डोज तथा 2631 ने दूसरा डोज लगवाया। 60 प्लस वाले 62 लोगों को पहला व 265 दूसरा डोज लगा। सभी को 9591 कोविशील्ड  का पहला व 2916 लोगों को दूसरा डोज लगा। सभी को कोविडशील्ड के कुल 12507 डोज लगे।  को-वैक्सीन के 395 टीके लगवाए गए।  


अन्य पोस्ट