बिलासपुर

शराब के बंटवारे को लेकर दोस्त की हत्या, कुछ ही घंटे में आरोपी गिरफ्तार
23-Jun-2021 12:26 PM
शराब के बंटवारे को लेकर दोस्त की हत्या, कुछ ही घंटे में आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 जून।
शराब बंटवारे को लेकर आरोपी ने अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद फरार आरोपी को कुछ घंटे बाद ही गिरफ्तार कर लिया।

घटना रतनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम सिलदाह की है। यहां के विशाल धनुहार और उदय विरको गहरे मित्र थे। मंगलवार की शाम 6 बजे दोनों बैठकर विशाल के घर में शराब पी रहे थे। अचानक शराब के बंटवारे को लेकर उनके बीच विवाद शुरू हो गया।  इसके बाद उदय विरको ने पास रखी लकड़ी की बल्ली से विशाल के सिर पर हमला कर दिया। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी उदय मौके से भाग गया। घटना की सूचना सरपंच पुरूषोत्तम विरको ने पुलिस को दी। रतनपुर पुलिस मौके पर पहुंची तो विशाल की लाश आंगन में पड़ी हुई थी। इधर गांव में बिजली गुल होने के कारण शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम आज सुबह कराया गया।


अन्य पोस्ट