बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 जून। जिले में 5 दिन के बाद रविवार को कोरोना से सिम्स में दाखिल मस्तूरी की एक 55 वर्षीय महिला मरीज की मृत्यु हुई है। जिले में अब तक कोरोना से 1546 लोगों की मौत हो चुकी है। रविवार को 1707 लोगों ने कोरोना केस्ट कराया, जिसमें 6 नए मरीज मिले। अब तक 64513 संक्रमित जिले में मिल चुके हैं जिनमें से 63025 स्वस्थ हो चुके हैं।
आज से जिले में कोविड वैक्सीनेशन का व्यापक अभियान शुरू किया गया है। जिले में 254 केंद्र बनाए गए हैं और प्रत्येक केंद्र में 120 लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। शहर में 31 सेंटर तय किए गए हैं। अब 18 प्लस वालों को सीजी टीका ऐप नहीं बल्कि कोविन ऐप से रजिस्ट्रेशन कराना पड़ेगा। टीकाकरण केंद्रों में सीधे जाकर भी रजिस्ट्रेशन कराया जा सकेगा। इस समय जिले में कोविशील्ड के 80 हजार तथा को वैक्सीन के 3500 डोज उपलब्ध हैं।