बिलासपुर

एनटीपीसी सीपत के एजीएम से 5.85 लाख की ऑनलाइन ठगी
21-Jun-2021 11:33 AM
एनटीपीसी सीपत के एजीएम से 5.85 लाख की ऑनलाइन ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 21 जून।
एनटीपीसी सीपत के अपर महाप्रबंधक अमित कुमार प्रमाणिक से सिम डि एक्टिवेट होने का खतरा बताकर 5 लाख 85 हजार की ऑनलाइन ठगी कर ली गई।

प्रमाणिक के पास 22 अप्रैल की दोपहर में एक अनजान नंबर से कॉल आया। कॉल करने वाले ने कहा कि उनके सिम कार्ड का केवाईसी एक्सपायर होने  वाला है। इसे डि एक्टिवेट होने से बचाने के लिए उसने तरीका बताया। कॉल करने वाले ने एक ऐप क्विक सपोर्ट डाउनलोड करने कहा। प्रमाणिक ने वह ऐप डाउनलोड कर लिया। इसके बाद फोन करने वाले व्यक्ति ने इस ऐप के माध्यम से 10 रुपये का भुगतान करने के लिए कहा। अपर महाप्रबंधक प्रमाणिक ने 10 रुपये ऐप में डालकर ट्रांसफर कर दिया। इसके बाद उनके खाते से धीरे-धीरे करके 5 लाख 85 हजार रुपये पार हो गए। सीपत पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है। 


अन्य पोस्ट