बिलासपुर

सामान बरामद करने गई पुलिस को चकमा देकर चोरी का आरोपी हथकड़ी समेत फरार
27-May-2021 5:47 PM
सामान बरामद करने गई पुलिस को चकमा देकर चोरी का आरोपी हथकड़ी समेत फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 27 मई।
चोरी का एक आरोपी आज पुलिस गिरफ्त से हथकड़ी सहित तब फरार हो गया, जब  सामान बरामदगी के लिए दो पुलिस वाले उसे लेकर गए थे। शहर के थानों को अलर्ट कर उसकी तलाश की जा रही है। 

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी सनी मरकाम को चोरी के तीन मामलों में तोरवा पुलिस ने बुधवार शाम को गिरफ्तार किया था। आज सुबह दो पुलिस कर्मी उसे लेकर तोरवा बस्ती गए थे, जहां उससे चोरी का छिपाया गया सामान पुलिस को बरामद करना था। पुलिस सामान की तलाशी करने लगे। इसी दौरान मौका पाते ही आरोपी हथकड़ी समेत फरार हो गया। दोनों पुलिस कर्मियों ने आरोपी का पीछा किया लेकिन वह हाथ नहीं आया। इसके बाद थाना प्रभारी परिवेश तिवारी को खबर की गई। तोरवा इलाके में घेराबंदी करके भी आरोपी को पकड़ने की कोशिश की गई। शहर के दूसरे थानों को भी अलर्ट किया गया और आरोपी की तलाश की जा रही है। 


अन्य पोस्ट