बिलासपुर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 23 मई। कोनी पुलिस ने अरपा नदी के रेत घाट में काम करने वाले मुंशी सत्येंद्र सिंह की हत्या के मामले में वारदात के 24 घंटे के भीतर एक नाबालिग सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है।
शनिवार की सुबह कोनी स्थित अरपा नदी के कोनी घाट में मूलतः यूपी के रहने वाले सतेन्दर सिंह का सिर कुचला हुआ शव मिला था। अंधे कत्ल की गुत्थी सुलझाने के लिए पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल, एएसपी डीएसपी तथा सरकंडा, कोनी और सकरी की पुलिस टीम सक्रिय हुई। रात्रि में रेत घाट की ओर आने जाने वालों के बारे में जानकारी जुटाने के बाद आरोपियों का सुराग पुलिस को मिल गया। पुलिस टीम ने 20 साल के छोटी कोनी निवासी ओम प्रकाश उर्फ प्रकाश पटेल को लोखंडी में राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे छिपे हुए रात लगभग 10 बजे गिरफ्तार किया। उसी रात करीब 2 बजे खेत में छिपे दूसरे आरोपी नाबालिग को भी हिरासत में लिया गया।
पुलिस को उन्होंने बताया कि मुंशी के पास रेत पर्ची के काफी पैसे होते थे। मृतक नाबालिग आरोपी के घर किराना सामान लेने के लिए आता था। इसलिये उसे इसकी जानकारी थी। उसने पैसे लूटने के लिए अपने परिचित ओमप्रकाश उर्फ प्रकाश के साथ योजना बनाई। 21-22 फरवरी की रात 12 बजे वे चाकू लेकर रेत घाट पहुंचे। उनसे पैसे लूट नहीं पाने पर नाबालिग ने चाकू से गले में हमला कर दिया और ओमप्रकाश ने सिर पर पत्थर दे मारा। जमीन पर सत्येंद्र गिर गया। इसके बाद मृतक के पास रखे बड़े टॉर्च और मोबाइल फोन को लेकर दोनों नदी की ओर चले गए। नदी किनारे उन्होंने अपने खून से लथपथ कपड़े, मोबाइल का सिम कार्ड और लोडिंग पर्ची जला दी। टॉर्च को लेकर अपने घर चले गए। पुलिस को आरोपियों ने बताया कि वह गिरफ्तारी से बचने के लिए पुणे भागने के फिराक में थे।