बिलासपुर

विधायक मोहले ने आरक्षक पुष्पराज की मौत की सीबीआई जांच कराने राज्यपाल को लिखा
22-May-2021 4:22 PM
विधायक मोहले ने आरक्षक पुष्पराज की मौत की सीबीआई जांच कराने राज्यपाल को लिखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 मई।
मुंगेली के विधायक व पूर्व मंत्री पुन्नूलाल मोहले ने आरक्षक पुष्पराज सिंह की संदेहास्पद परिस्थितियों में हुई मौत की सीबीआई जांच की मांग की है और इस आशय का एक पत्र राज्यपाल को भेजा है।

मोहले ने पत्र में कहा है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मदनपुर निवासी पुष्पराज सिंह परिहार जांजगीर जिले के सक्ती थाने में आरक्षक  थे। पुष्पराज के परिजनों को लगता है कि अपने उच्चाधिकारियों के बारे में मुखर रूप से अपनी बात रखने के कारण  विभाग के लोग उससे नाराज रहते थे। पुष्पराज सिंह ने कोरोना पीडि़तों की सहायता हेतु मुख्यमंत्री सहायता कोष ने अपने एक वर्ष का वेतन भी दान किया था। ऐसा संवेदनशील युवक जो दूसरों की जिंदगी बचाने के लिए अपना वेतन दान करता हो स्वयं अपने आप को मौत के सामने नहीं लगा सकता।  अत: परिजनों के मांग के अनुरूप इस मामले की सीबीआई जांच कराने की कृपा करें।


अन्य पोस्ट