बिलासपुर

संक्रमण के मामले फिर घटे पर मौतें कम नहीं हुईं, ब्लैक फंगस पीड़ित दो रायपुर रेफर
20-May-2021 12:50 PM
संक्रमण के मामले फिर घटे पर मौतें कम नहीं हुईं, ब्लैक फंगस पीड़ित दो रायपुर रेफर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 मई।
जिले में लगातार कोरोना पॉजिटिव नए मरीजों की संख्या तो घट रही है लेकिन मौत कम नहीं हो रही है। बुधवार को भी 204 नए संक्रमित मिले लेकिन इसी दौरान 24 लोगों की मौत हो गई। इनमें 14 बिलासपुर जिले के हैं जबकि 10 दूसरे जिलों से आकर यहां पर इलाज करा रहे थे।

इधर ब्लैक फंगस के पीड़ित मरीजों का उपचार सिम्स चिकित्सालय में शुरू किया गया है। दो दिन पहले यहां कोरबा, अकलतरा, जांजगीर चांपा और गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले के एक-एक मरीज भर्ती कराये गये थे जिनमें से  दो मरीजों की स्थिति गंभीर होने के कारण उन्हें एम्स रायपुर में भर्ती के लिए भेजा गया है। इसके अलावा बिलासपुर व चिरमिरी के एक-एक मरीज को कल भर्ती कराया गया है। इस समय सिम्स में चार मरीजों का उपचार हो रहा है।

18 साल से 44 साल के बच्चों का लोगों का टीकाकरण कराने का अभियान अभी भी व्यवस्थित नहीं हो पाया है। सीजी पोर्टल से रजिस्ट्रेशन कराने के बाद पहुंचे लोगों को टीकाकरण केन्द्रों में घंटों इंतजार करना पड़ रहा है क्योंकि सूची अपडेट होकर यहां पहुंच रही है। इसके चलते टीकाकरण केन्द्रों में भीड़ जमा हो रही है और सोशल डिस्टेंस का पालन नहीं हो रहा है। शहर के तीन टीकाकरण केन्द्रों में डोज देने का टारगेट भी 200 से घटाकर बाद में 150 फिर 100 कर दिया गया है। जिले में 18 प्लस 2338 युवाओं का कल वैक्सीनेशन हुए जिनमें 1509 एपीएल श्रेणी के थे। इनमें से अनेक वे लोग थे जिनको पिछले दो दिनों में रजिस्ट्रेशन होने के बावजूद टीका नहीं लग सका था। 


अन्य पोस्ट