बिलासपुर

बछड़े की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार, जेल भेजे गये
16-May-2021 7:12 PM
बछड़े की हत्या के आरोप में दो गिरफ्तार, जेल भेजे गये

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 16 मई।
सरकंडा पुलिस ने गौ हत्या प्रतिषेध नियम और पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। 15 मई को पुलिस को शिकायत मिली कि मुरूम खदान अटल आवास के पास कासिम खान और उसके साथी ने मिलकर एक बछड़े की हत्या कर दी है। 

थाना प्रभारी जयप्रकाश गुप्ता के नेतृत्व में टीम ने आरोपियों की तलाश शुरू कीय़ एक आरोपी कासिम खान को मसानगंज क्षेत्र से उसके रिश्तेदार के यहां से गिरफ्तार कर लिया गया। उसके दूसरे साथी सोनू केवट को भी चांटीडीह से गिरफ्तार कर लिया गया। दोनों ने बताया कि 14 मई की रात उन लोगों ने एक बछड़े की गला रेत कर हत्या कर दी। पकड़े जाने के डर से शव को एक स्कूटी में लोड करके ले गये और अलग-अलग स्थानों में छुपा कर भाग गए। पुलिस ने क्षत-विक्षत शव भी बरामद किया है। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है।


अन्य पोस्ट