बिलासपुर
आंधी-पानी से पेड़ गिरे, कार चालक बाल-बाल बचा, हाईटेंशन तार टूटने से बिजली गुल
12-May-2021 9:42 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 मई। आज शाम आए आंधी-तूफान से शहर में कई जगह पर पेड़ और डालियां गिर गईं। मुंगेली नाका के पास एक पुराना पीपल पेड़ टूटने से नीचे से एक कार चपेट में आ गई। कार चालक ने फुर्ती से सीट पीछे कर ली जिससे एक बड़ी दुर्घटना टल गई। शहर के अन्य इलाकों में भी पेड़ गिरने और तार टूटने की जानकारी है। कल शाम भी शहर में बारिश हुई थी जिसके बाद कुछ इलाकों में पानी भी भर गया। आज हाईटेंशन तार टूटने के चलते नेहरू नगर, मंगला चौक, 27 खोली, गंगा नगर व आसपास की कॉलोनी में 2 घंटे बिजली बंद रही। सुबह भी आंधी पानी के बाद कई इलाकों में शहर की बिजली गुल थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे