बिलासपुर
नये केस घटकर आधे हुए पर मौतों की संख्या नहीं घट रही
09-May-2021 12:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
बिलासपुर जिले में 605 नये संक्रमित मिले, 33 ने फिर गवाई जान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 9 मई। जिले में बीते दिनों से नए संक्रमितों की संख्या घटकर 50 फ़ीसदी आ रही है। शुक्रवार और शनिवार को दोनों ही दिन 605-605 नए मरीज जुड़े लेकिन मौतों का आंकड़ा नहीं घट रहा है। शनिवार को 33 मरीजों की मृत्यु हो गई जिनमें 22 बिलासपुर जिले के रहने वाले थे। अन्य जिलों के 11 लोगों की मौत हुई है, जिनका विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा था।
अब तक जिले में कोरोना से 58 हजार 750 संक्रमित पाये जा चुके हैं। इनमें से 49 हजार 812 स्वस्थ हो चुके हैं। अब तक 1246 लोगों की मौत कोराना के चलते हो चुकी है। जिले में बीते 1 सप्ताह से स्वस्थ होने वालों की संख्या नए संक्रमित से ज्यादा है। इसके चलते इस समय एक्टिव मरीजों की संख्या 7692 है, जो 11 हजार तक पहुंच चुकी थी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे