बिलासपुर

कोरोना योद्धा मानकर 18+ पत्रकारों को भी लगे टीका, विधायक पाण्डेय ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को लिखा
03-May-2021 5:34 PM
कोरोना योद्धा मानकर 18+ पत्रकारों को भी लगे टीका, विधायक पाण्डेय ने सीएम और स्वास्थ्य मंत्री को लिखा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 3 मई। बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रकोप को देखते हुए नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने 18+ उम्र के पत्रकारों को टीकाकरण करने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और स्वास्थ्य मंत्री टी एस सिंह देव को पत्र लिखा है।

पत्र में उन्होंने सरकार से मांग की है कि पत्रकारों को भी कोरोना योद्धा माना जाए। महामारी के पहले दिन से ही प्रिंट-इलेक्ट्रॉनिक व वेब मीडिया के पत्रकार कोरोना की रोकथाम और जांच, टीकाकरण आदि से संबंधित पल-पल की खबरों को प्रचारित व प्रसारित कर जनता एवं सरकार के मध्य कड़ी का कार्य कर रहे हैं। राज्य के पत्रकारों को कोरोना वॉरियर्स की श्रेणी में रखते हुए टीकाकरण अभियान में प्राथमिकता दी जाये ताकि उनका हौसला बढ़े और वह निश्चिन्त होकर अपना दायित्व पूरा कर सकें।

पत्र में लिखा गया है कि आज राज्य में कोरोना-19 महामारी के दूसरी लहर से पीडि़त हैं। ऐसे में शुरुआत से ही इस जंग में ऐसी परिस्थितियों में पत्रकार साथियों एवं उनके परिवार की सुरक्षा का दायित्व बढ़ जाता है। हमें उनके योगदान को भी ध्यान में रखना चाहिए।


अन्य पोस्ट