बिलासपुर
रतनपुर के पत्रकार शिवम् राजपूत का कोरोना से निधन
29-Apr-2021 2:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 29 अप्रैल। पत्रकार शिवम् राजपूत का आज संभागीय कोविड अस्पताल में सुबह 10 बजे निधन हो गया।
उनको 12 दिन पहले कोरोना पॉजिटिव पाया गया था। इसके बाद घर पर ही इलाज चल रहा था। छह दिन पहले तबियत ज्यादा बिगड़ जाने के बाद उन्हें बिलासपुर लाकर भर्ती करया गया था, लेकिन तबियत में कोई सुधार नहीं हुआ।
शिवम् राजपूत दैनिक देशबन्धु के रतनपुर में प्रतिनिधि थे। वे लगातार सक्रिय थे वे रतनपुर कोटा क्षेत्र की खबरों पर लगातार नजर रखते थे, जिसके चलते अनेक अखबार और न्यूज पोर्टल उनसे सहायता लेते थे। बिलासपुर, कोटा व रतनपुर के पत्रकार जगत में उनके निधन से शोक छाया हुआ है। विभिन्न पत्रकार संगठनों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।
उनकी पत्नी रतनपुर महामाया मंदिर परिसर में पूजा सामग्री की दूकान संभालती हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे