बिलासपुर

बिलासपुर में 6 मई की सुबह तक बढ़ाया गया लॉकडाऊन
25-Apr-2021 3:56 PM
बिलासपुर में 6 मई की सुबह तक बढ़ाया गया लॉकडाऊन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 25 अप्रैल।
जिले में एक बार फिर लॉक डाउन की अवधि बढ़ा दी गई है और अब यह 6 मई की सुबह तक लागू रहेगा।

जिला दंडाधिकारी एवं कलेक्टर डॉ सारांश मित्तर द्वारा आज जारी आदेश में दुग्ध पार्लर को सुबह शाम खोलने के लिए, किराना सामानों की होम डिलीवरी दोपहर 12 बजे तक करने की व्यवस्था यथावत रखी गई है। इस बार भोजन  ऑनलाइन ऑर्डर लेकर डिलीवरी करने वाले मोबाइल एप सेवाओं को रात्रि 8 बजे तक की छूट दी गई है। इस सेवा में लगे सभी कर्मचारियों और व्यवसायियों के लिए नवीनतम कोविड टेस्ट अनिवार्य किया गया है।

जिले में इस माह पहला लॉकडाउन 14  से 21 अप्रैल तक लागू किया गया था, फिर इसे 26 अप्रैल तक बढ़ा दिया गया। अब तीसरी बार आदेश जारी कर इसे 6 मई की सुबह तक लागू किया गया है। इस अवधि में जिले की सभी सीमाएं सील रहेंगी।

उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं पिछले 24 घंटे के भीतर यहां 14 सौ से ज्यादा नए संक्रमित मिले हैं और 62 लोगों की मौत भी हुई है। जिले में अब तक 41000 लोग संक्रमित हो चुके हैं करीब 700 लोगों की मौत हो चुकी है।


अन्य पोस्ट