बिलासपुर
कोविड सेंटर से भागे युवक की लाश रेलवे ट्रैक के पास मिली
24-Apr-2021 1:06 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर 24 अप्रैल। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में कोविड सेंटर से भागे एक संक्रमित युवक की लाश रेलवे ट्रैक के किनारे मिली है।
जानकारी के मुताबिक पेंड्रा थाना अंतर्गत ग्राम नवागांव के धूपसिंह को कोरोना संक्रमित पाए जाने पर टीकरकला कोविड सेंटर में भर्ती कराया गया था। पहले से ही उसके परिवार के अन्य सदस्य कोरोना संक्रमित हैं और वे भी पिछले एक सप्ताह से वहीं भर्ती हैं। बीते बुधवार को मृतक धूपसिंह कोविड सेंटर से भाग गया था। उसका कुछ पता नहीं चला तब थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी। शनिवार की सुबह उसका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा हुआ मिला। उसके सिर पर गहरी चोट आई है। पुलिस को उसकी आत्महत्या की आशंका है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मामले की जांच की जा रही है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे