बिलासपुर
सिम्स में डॉक्टरों का दूसरे दिन भी ड्यूटी के बीच प्रदर्शन, वेतन विसंगति दूर करने की मांग
20-Apr-2021 6:35 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 अप्रैल। सिम्स चिकित्सालय के अनुबंधित एवं जूनियर चिकित्सकों ने अपनी मांगों को लेकर लगातार दूसरे दिन भी विरोध प्रदर्शन किया।
उन्होंने कहा कि अभी तक शासन से कोई भी प्रतिक्रिया उन्हें नहीं मिली है। जब तक हमे कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिलेगा, हम इसी तरह अनिश्चितकाल तक प्रदर्शन करते रहेंगे। डॉक्टरों ने कहा कि कि छोटे पद में कार्य करने वालों की सुध लेने वाला कोई नहीं है, जबकि हम पूरी कर्मठता से इस घोर विपदा की घड़ी अपने कार्य को करने मे लगे हुए हैं। डॉक्टर वेतन विसंगति को दूर करने की मांग पर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हम मरीजों को अपनी सेवायें भी देंगे और प्रदर्शन भी करेंगे।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे