बिलासपुर

जिला सहकारी बैंक में किसानों की भीड़ सामाजिक दूरी का पालन नहीं
23-Mar-2021 4:47 PM
 जिला सहकारी बैंक में किसानों की भीड़ सामाजिक दूरी का पालन नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 23 मार्च। 
धान की चौथी किश्त डलते ही बैंकों में किसानों भीड़ बढ़ रही है। इस दौरान मास्क सामाजिक दूसरी का भी पालन नहीं किया जा रहा है।  
कोटा नगर सहित आसपास के ग्रामीण भी सैकड़ों की संख्या में पैसे निकलने बैंक परिसर पहुंच रहे है। सुबह से बिना मास्क के सैकड़ों की संख्या में बिना दूरी बनाकर बैंक परिसर के अंदर जाने के लिए अपनी पारी का इंतजार करते नजर आते हैं। इस दौरान धक्का मुक्की  और मारपीट की नौबत आ जाती हैं ।

वहीं बैंक में महिला और पुरुषों की अलग अलग लाइन भी नहीं लगवाया जाता हैं। बैंक मे  वृद्ध, महिलाओं और पुरूषों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता हैं।
जिला सहकारी बैंक प्रबंधक एम एम चौहान से ‘छत्तीसगढ़’ ने संपर्क करने की कोशिश की लेकिन नहीं हो पाया। 
कोटा एसडीएम टी आर भारद्वाज ने  कहा कि  मैं अभी मिटिंग में हूँ ,बाद में बात करता हूँ।
 


अन्य पोस्ट