बिलासपुर
एसईसीएल में कोयला परिवहन की रफ्तार तेज, एक दिन में सर्वाधिक 72 रैक की लोडिंग
20-Mar-2021 7:00 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 20 मार्च। रेलवे रैक के जरिए कोयले के परिवहन में एसईसीएल ने नई रफ्तार पकड़ी है। 19 मार्च को को एसईसीएल में एक मिलियन टन से अधिक, 72 रैक की लोडिंग हुई जो अब तक एक दिन में की गई सर्वाधिक लोडिंग है। इसी दिन एसईसीएल का कुल कोयला डिस्पैच 5.38 लाख टन से अधिक रहा।
मार्च महीने में अब तक दैनिक आधार पर प्रतिदिन 56 रैक की लोडिंग हुई है, जो इस वित्तीय वर्ष में औसत मासिक रेक लोडिंग के आंकड़ों के हिसाब से सर्वाधिक है।
एसईसीएल में पिछले वर्ष की तुलना में इस वित्तीय वर्ष में प्रतिदिन लगभग 10 रैक कोयले की लोडिंग अधिक हुई है। पिछले वर्ष दैनिक औसत 35.5 रैक था जो कि इस वर्ष बढक़र 45.6 रैक प्रतिदिन पहुँच चुका है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे