बिलासपुर
जवानों के लिए नक्सली कर रहा था बम प्लांट, विस्फोट में मौत
14-Mar-2021 8:37 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 14 मार्च। बीते दिनों मिरतुर थाना क्षेत्र में जवानों को नुकसान पहुंचाने के मकसद से आईईडी प्लांट कर रहा एक नक्सली विस्फोट की जद में आ गया और उसकी मौत हो गई।
पुलिस के मुताबिक मिरतुर थाना क्षेत्र के बेचापाल-हुर्रेपाल मार्ग पर सडक़ निर्माण का काम चल रहा है। सडक़ निर्माण की सुरक्षा में लगे जवानों को नुकसान पहुंचाने बेचापाल हुर्रेपाल के बीच गायतापारा के मार्ग से करीब सौ मीटर अंदर बड़ेमुंडा तालाब के पास भैरमगढ़ एरिया कमेटी का आईईडी एक्सपर्ट सुनील पदम निवासी बेचापाल बम लगा रहा था। इसी दौरान विस्फोट हो गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने नक्सली का शव बरामद कर लिया है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे