बिलासपुर

सात दिवसीय कोटसागर मेला महाशिवरात्रि से शुरू
10-Mar-2021 5:54 PM
सात दिवसीय कोटसागर मेला महाशिवरात्रि से शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 10 मार्च। 
कोटेश्वर महादेव की नगरी कोटा में कल से महाशिवरात्रि पर्व से कोटसागर तलाब के किराने और कोटेश्वर महादेव समीप ,तीन ओर पहाड़ों से घिरा प्राकृतिक संपदाओं मनमोहित मेला महाशिवरात्रि पर्व से शुरुआत होगा ।

गुरुवार को कोटा नगर एवं आसपास के ग्रामीणों ने कल सुबह चार बजे से कोटसागर तलाब  स्नान कर कल हजारों की संख्याओं में कोटेश्वर महादेव का जलाभिषेक बेलपत्र, नारियल, फूल,माला अर्पित कर मनोकामनाएं के बडी संख्या महिलाएँ व्रत रखेंगी,कोटसागर तलाब के मुख्य द्वार में कोटेश्वर महादेव, हनुमानजी, नर्मदा माई,जगन्नाथ, राधाकृष्ण का भव्य मंदिर हैं, और उंची पहाड़ी में दुर्गा मंदिर, राम जानकी मंदिर हैं कल भक्तों का दिनभर भारी भीड़ मंदिर में दर्शन लाभ लेने सभी सहपरिवार जायेंगे।

कोटा नगर  के सिद्ध गौरीशंकर हनुमान मंदिर में शिवलिंग का  रुद्राभिषेक पंडित हरीश चौबे के द्वारा महाशिवरात्रि रात्रि को विशेष रूप से मंदिर में पूजन  कराया जाएगा। कोटसागर मेला प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हावाई झूला, मौत का कुआं, मीना बजार,सर्कस कला,बच्चों के मनोरंजन के सभी समान आ गये ।

कोटा नगर पंचायत के द्वारा मेले आने वाले लोगों से जगह - जगह बेनर पोस्टर लगाकर अपील की गई है  सभी कोरोना काल को देखते हुए सभी सोशल डिस्टेन्स, का ध्यान रखने की अपील  की गई है सभी सेनेटाइजर का बार बार उपयोग करने सभी मेला आये हुये नगर वासियों को अपील की हैं ।

इस बार दूरस्थ अंचलों के ग्रामीणों को काफी दिक्कत का सामना  करना पडेगा कोरोना काल  के चलते  कोटा रेलवे स्टेशन मे  एक्सप्रेस एवं पैसेंजर ट्रेनों का ठहराव नहीं हो रहा है इस कारण ग्रामीणों को अपनी व्यवस्था करके कोट सागर मेला देखने को आना पड़ेगा   ।

कई बार क्षेत्रीय सांसद को भी अपनी समस्याओं को अवगत करा चुका है लेकिन सत्ता पक्ष हो या विपक्ष जनता को सुविधा अभी तक नहीं मिला पाया।
 


अन्य पोस्ट