बिलासपुर
चार गंभीर घायल, सभी कर रहे थे पीएससी की तैयारी
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 9 दिसंबर। कोनी और सेंदरी के बीच रविवार देर रात तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क से उतर गई और तीन बार पलटने के बाद बुरी तरह चकनाचूर हो गई। हादसे में दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार साथी गंभीर रूप से घायल हैं। सभी छात्र बिलासपुर में रहकर पीएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे।
कोनी टीआई भावेश शेंडे के अनुसार, सक्ती जिले के डभरा क्षेत्र के खरकेना निवासी ईशु रत्नाकर (26) और उसके दोस्त भास्कर राजपूत (22) निवासी जैतपुरी, बेमेतरा, अभिषेक बघेल, शेखर चंद्रवंशी और श्याम सिंह राजपूत रविवार रात रतनपुर रोड की ओर खाना खाने जा रहे थे। कार ईशु चला रहा था। कोनी थाना पार करने के कुछ ही देर बाद कार अनियंत्रित हुई और तेज रफ्तार के कारण सड़क से उतरकर तीन बार पलटी खाई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि सामने की सीट पर बैठे भास्कर ईंटों के बीच दब गया। गाड़ी चला रहे ईशु को सिर और शरीर में गंभीर चोटें आईं। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।
कार के पिछले हिस्से में बैठे चारों साथी गंभीर रूप से घायल हैं और उन्हें अलग-अलग निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।
पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि शहर से निकलते ही ईशु ने कार की रफ्तार बढ़ा दी थी।
इसी तेज रफ्तार के कारण कार नियंत्रण खो बैठी और हादसा हो गया।
रविवार रात हुई घटना की जानकारी मिलने के बाद ईशु के भाई आर्यन तथा भास्कर के परिजन सुबह अस्पताल पहुंचे, जहां पोस्टमॉर्टम के बाद शव उन्हें सौंप दिए गए। हादसे में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है।



