बिलासपुर
महिला शिक्षिका से छेड़छाड़, प्रधान पाठक निलंबित
19-Nov-2025 2:09 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 19 नवंबर। बिल्हा ब्लॉक के शासकीय प्राथमिक शाला पिरैया में पदस्थ प्रधान पाठक गोरे लाल कुर्रे को महिला शिक्षिका से छेड़छाड़ और अनावश्यक परेशान करने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी विजय टांडे ने शिकायत की जांच रिपोर्ट के आधार पर यह कार्रवाई की है।
महिला शिक्षिका ने अपनी शिकायत में प्रधान पाठक पर अनुचित व्यवहार और लगातार परेशान करने के आरोप लगाए थे। मामला बीईओ को भेजा गया, जहां जांच कराई गई। रिपोर्ट में शिकायत सही पाई गई, जिसके बाद डीईओ ने तत्काल प्रभाव से निलंबन का आदेश जारी कर दिया।
आदेश के अनुसार निलंबन अवधि में प्रधान पाठक का मुख्यालय प्राचार्य, उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बिल्हा निर्धारित किया गया है। इसके साथ ही उन्हें नियमों के अनुसार जीवन निर्वाह भत्ता भी प्राप्त होगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


