बिलासपुर
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 18 नवंबर। पुलिस लाइन में रविवार शाम एक शर्मनाक घटना सामने आई। यहां पदस्थ नशे में धुत एक आरक्षक ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ की। घटना की शिकायत मिलते ही पुलिस ने आरोपी आरक्षक दिलीप रौतिया को गिरफ्तार कर देर शाम जेल भेज दिया।
रविवार शाम नाबालिग लड़की अपने घर के पास स्थित पुलिस ग्राउंड में साइकिल चला रही थी। इसी दौरान पुलिस लाइन में पदस्थ आरक्षक दिलीप रौतिया, जो उस समय नशे की हालत में था, बच्ची को लगातार घूर रहा था। कुछ देर बाद वह छात्रा के पास पहुंचा और छेड़खानी करने लगा। भयभीत बच्ची ने वहां से निकलने की कोशिश की, मगर आरक्षक उसका पीछा करता रहा और फिर से छेड़खानी की।
डरी सहमी नाबालिग सीधे पुलिस लाइन में ही पदस्थ मददगार के पास पहुंची और पूरी बात बताई। मददगार ने तत्काल आरोपी को वहां से भगाया और बच्ची को घर भेजा। घर पहुंचकर छात्रा ने अपनी मां को सारी घटना बताई। परिवार ने समय गंवाए बिना बेटी को लेकर सिविल लाइन थाने पहुंचकर शिकायत दर्ज कराई। शिकायत मिलते ही थाना प्रभारी ने आरोपी आरक्षक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य धाराओं में अपराध पंजीबद्ध कर उसे गिरफ्तार किया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।


