बिलासपुर

अवैध बिक्री रोकने के लिए ग्रामीणों ने की शराब दुकान खोलने की मांग
18-Nov-2025 2:34 PM
अवैध बिक्री रोकने के लिए ग्रामीणों ने की शराब दुकान खोलने की मांग

विरोध में एक दिन पहले महिलाओं ने किया था प्रदर्शन, केंदा में भी चक्काजाम
छत्तीसगढ़' संवाददाता 

बिलासपुर, 18 नवंबर। कलेक्टोरेट में सोमवार को एक अनोखा दृश्य देखने को मिला जब कोड़ापुरी ग्राम पंचायत के बरदुला मोहल्ले के करीब 100 ग्रामीण पहुंचकर सरकारी शराब दुकान खोलने की मांग करने लगे।

ग्रामीणों के अनुसार, बरदुला और आसपास के घरों में लंबे समय से अवैध शराब देशी, अंग्रेजी, बीयर और महुआ की खुलेआम बिक्री हो रही है। इस अवैध कारोबार के चलते गांव में झगड़े, विवाद और मारपीट की घटनाएं बढ़ गई हैं। महिलाओं और बुजुर्गों ने कई बार विरोध किया, लेकिन माफिया का दबदबा इतना बढ़ गया है कि किसी की सुनवाई नहीं होती।

ग्रामीणों ने कहा कि यदि सरकारी दुकान खुल जाएगी तो अवैध बिक्री स्वतः बंद हो जाएगी, क्योंकि तब कारोबार एक नियम और नियंत्रण के दायरे में आ जाएगा।

एक दिन पहले ही गांव की महिलाओं ने इस मांग का जोरदार विरोध किया था। उनका कहना है कि सरकारी दुकान खुलते ही युवाओं में नशा बढ़ेगा, झगड़े होंगे और गांव का माहौल खराब हो जाएगा। हम किसी भी हाल में दुकान नहीं खुलने देंगे। महिला समूह का मानना है कि गांव पहले से नशे की समस्या से जूझ रहा है और नई दुकान परेशानी बढ़ाएगी।

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि जब पहले प्रशासन ने गांव में सरकारी दुकान खोलने की कोशिश की थी, तब अवैध कारोबारियों ने दबाव डालकर दुकान निर्माण सामग्री तक वापस भिजवा दी। उनका कहना है कि अब अवैध नेटवर्क इतना मजबूत हो चुका है कि गांव में शांति व्यवस्था पूरी तरह बिगड़ गई है।

वहीं कोटा विकासखंड के ग्राम पंचायत केंदा में दुकान खुलने के विरोध में ग्रामीणों ने सोमवार को पेंड्रा–बिलासपुर मार्ग पर चक्काजाम किया। पुलिस व प्रशासन ने 7 दिन में दुकान हटाने का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम खत्म हुआ। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि समय सीमा पूरी न होने पर दुकान की तालाबंदी कर दी जाएगी।

 


अन्य पोस्ट