बिलासपुर
रेलवे स्टेशन पर मिर्गी दौरे से गिरा, समय पर मिली चिकित्सा सहायता
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 25 अक्टूबर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर गुरुवार दोपहर एक यात्री की जान उस समय बच गई, जब सिविल डिफेंस टीम ने मानवीय संवेदना और फुर्ती दिखाते हुए तत्काल मदद की। यात्री को अचानक मिर्गी का दौरा पड़ा और वह प्लेटफॉर्म नंबर 3 पर गिर गया। गिरते समय उसके सिर पर गंभीर चोट आई थी।
घटना के तुरंत बाद वहां मौजूद सिविल डिफेंस कर्मियों ने बिना किसी देर किए मौके की नजाकत को समझा और एलाइट हॉस्पिटल के कर्मचारियों की मदद से घायल यात्री को प्राथमिक उपचार दिया। इसके बाद उसे एम्बुलेंस के माध्यम से सिम्स अस्पताल भेजा गया, जहां अब उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह ने टीम के सदस्यों की सजगता और सेवा भावना की सराहना करते हुए कहा कि सिविल डिफेंस कर्मी आपात स्थितियों में लगातार जिम्मेदारी निभा रहे हैं और समाज के लिए प्रेरणास्रोत बन रहे हैं।


