बिलासपुर
सीवी रमन विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह
छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 18 अक्टूबर । कोटा स्थित डॉ. सीवी रमन विश्वविद्यालय के दूसरे दीक्षांत समारोह में राज्यपाल रमेन डेका मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। उन्होंने 195 विद्यार्थियों को पीएचडी की उपाधि और 189 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में प्रकाशित दीक्षांत स्मारिका का विमोचन भी किया गया।
राज्यपाल डेका ने अपने संबोधन में कहा कि दीक्षांत केवल शिक्षा का समापन नहीं, बल्कि एक नई शुरुआत है। उन्होंने विद्यार्थियों को सफलता का मूल मंत्र बताते हुए कहा कि दृढ़ता, कड़ी मेहनत और अनुशासन ही जीवन को ऊंचाई तक ले जाते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भाषा ज्ञान का माध्यम है, बाधा नहीं। सिर्फ अंग्रेजी जान लेने से कोई ज्ञानी नहीं बन जाता, किसी भी भाषा में सच्चा ज्ञान तभी मिलता है जब मन और व्यवहार से उसे अपनाया जाए।
उन्होंने विद्यार्थियों को माता-पिता और समाज के प्रति आभार प्रकट करने की सीख देते हुए कहा कि समाज ने हमें बहुत कुछ दिया है, अब सोचना यह है कि हम समाज को क्या दे रहे हैं। उन्होंने शिक्षा को केवल डिग्री नहीं बल्कि चरित्र निर्माण का साधन बताया।
समारोह में केंद्रीय मंत्री तोखन साहू, उच्च शिक्षा मंत्री टंकराम वर्मा, कुलाधिपति संतोष चौबे, कलेक्टर संजय अग्रवाल सहित अनेक अतिथि मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में विश्वविद्यालय को भविष्य में अग्रणी संस्थान बनने की शुभकामनाएँ दी गईं।


