बिलासपुर
पचपेड़ी क्षेत्र में दर्दनाक हादसा, परिजन और ग्रामीणों में आक्रोश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 6 अक्टूबर। पचपेड़ी थाना क्षेत्र में खेत की बाड़ी में बिछाए गए करंटयुक्त तार की चपेट में आने से 16 साल के एक किशोर की जान चली गई। ग्रामीणों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
ग्राम जोंधरा के मुन्नीलाल प्रजापति ने अपने खेत के किनारे मवेशियों को रोकने के लिए बिजली का तार बिछा रखा था। खेत शिवनाथ नदी के किनारे है और आसपास के बच्चे यहां खेलते रहते हैं। 4 अक्टूबर की दोपहर करीब डेढ़ बजे गांव का ही गौरव कवट खेलते-खेलते खेत के पास पहुंचा और करंट लगे तार से चिपक गया। करंट लगते ही वह गिर पड़ा। आसपास मौजूद लोगों ने दौड़कर उसे तार से अलग किया और मस्तूरी सीएचसी लेकर पहुंचे। जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मस्तूरी थाने में शून्य पर मर्ग दर्ज किया गया और आगे की जांच के लिए मामला पचपेड़ी थाना भेजा गया।
ग्रामीणों का कहना है कि कई लोग मवेशियों से फसल बचाने के लिए खेतों के किनारे इस तरह जानलेवा करंट के तार बिछा देते हैं, जिसके कारण ऐसे हादसे बार-बार हो रहे हैं।


