बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 4 अक्टूबर। दयालबंद के हिस्ट्रीशीटर ऋषभ पनिकर ने एक युवक को चाकू की नोक पर धमकाते हुए शराब के लिए रुपए मांग लिए। युवक की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुराना पावर हाउस चौक (तोरवा) निवासी कांट्रेक्टर शैलेन्द्र बाजपेयी, 2 अक्टूबर की रात करीब 9:15 बजे राजकिशोर नगर स्थित कैलाश धाम दुर्गा पंडाल में दर्शन कर लौट रहे थे। तभी अचानक ऋषभ पनिकर वहां आ धमका। उसने शैलेन्द्र को गालियां दीं और तंज कसते हुए 'नेता बनने' की बात कही। इसके बाद शराब पीने के लिए रुपए मांगे। जब शैलेन्द्र ने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं, तो ऋषभ ने गाली-गलौज कर उसके गले पर चाकू अड़ा दिया और जान से मारने की धमकी दी। इस दौरान कृष्णा सिंह और अनुराग खुटे भी मौके पर मौजूद थे, जिन्होंने घटना देखी।
ऋषभ पनिकर के खिलाफ शहर के विभिन्न थानों में पहले से ही 12 से अधिक प्रकरण दर्ज हैं। विधानसभा चुनाव के दौरान उसे जिला बदर भी किया जा चुका है। उस पर अपहरण, मारपीट, बिल्डर की दुकान में घुसकर हमला करने और आत्महत्या के लिए उकसाने जैसे गंभीर आरोप भी लग चुके हैं।
पीड़ित की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।


