बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 अक्टूबर। बिलासपुर पुलिस ने जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज गुमशुदगी की शिकायतों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 100 मोबाइल फोन बरामद कर उनके असली मालिकों को लौटा दिए। इन मोबाइल्स की अनुमानित कीमत करीब 16 लाख रुपये बताई गई है। इस कार्य के लिए विजयदशमी का दिन तय किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) रजनेश सिंह के निर्देश पर एसीसीयू (साइबर सेल) और जिले के सभी थाना प्रभारियों ने मिलकर छत्तीसगढ़ के विभिन्न जिलों के साथ ही मध्यप्रदेश, झारखंड, ओडिशा और महाराष्ट्र से भी गुम मोबाइल्स की तलाश की।
जब मोबाइल वापस पाने की उम्मीद छोड़ चुके लोग अपने फोन पाकर पुलिस मुख्यालय पहुंचे तो उनके चेहरे खुशी से खिल उठे। लोगों ने बिलासपुर पुलिस और विशेष रूप से एसएसपी रजनेश सिंह का आभार जताते हुए अभियान की सराहना की। इससे पहले भी पिछले महीने पुलिस ने 200 से ज्यादा गुम मोबाइल रिकवर कर लोगों को सौंपे थे।
कार्यक्रम के दौरान एसीसीयू में पदस्थ उप निरीक्षक प्रभाकर तिवारी ने मौजूद लोगों को साइबर ठगी के नए तरीकों से सावधान किया। उन्होंने डिजिटल अरेस्ट, वीडियो कॉलिंग के जरिए ब्लैकमेलिंग (सेक्सटॉर्शन), व्हाट्सएप डीपी बदलकर ठगी, बिटकॉइन और टूरिज्म प्लान के नाम पर धोखाधड़ी, फर्जी कस्टमर केयर नंबर और ऑनलाइन लोन ऐप के जाल जैसे मामलों की जानकारी दी। साथ ही इनसे बचने के उपाय भी बताए।


