बिलासपुर

गिरफ्तार कोचिये की सिर में चोट लगने से हुई थी मौत, पुलिस पर लगा था मारपीट का आरोप
20-Aug-2024 4:54 PM
गिरफ्तार कोचिये की सिर में चोट लगने से हुई थी मौत, पुलिस पर लगा था मारपीट का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 19 अगस्त।
जिले के सीपत में महुआ शराब की तस्करी के आरोप में जनवरी में गिरफ्तार किए गए श्रवण सूर्यवंशी की मौत सिर में चोट लगने से हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इसकी पुष्टि होने के बाद पुलिस विभाग में हडक़ंप मच गया है। हालांकि जेल प्रशासन की भूमिका भी संदिग्ध है। मौत के समय ही परिजनों ने आरोप लगाया था कि मृतक से रुपये की मांग की गई थी, नहीं मिलने पर उसकी बेरहमी से पिटाई की गई थी।

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले के मोहरा गांव के निवासी श्रवण सूर्यवंशी (34) को महुआ शराब की तस्करी के आरोप में 18 जनवरी को गिरफ्तार किया गया था। पुलिस ने उसके पास से आठ लीटर महुआ शराब जब्त की थी। गिरफ्तारी के बाद उसे जेल भेजा गया, जहां उसकी तबीयत बिगडऩे लगी।

जेल प्रशासन ने श्रवण की तबीयत खराब होने पर 19 जनवरी को उसे सिम्स अस्पताल में भर्ती कराया । उपचार के बाद उसे वापस जेल लाया गया, लेकिन 20 जनवरी को उसे दोबारा सिम्स में भर्ती कराया गया, जहां 21 जनवरी को उसकी मौत हो गई।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट में श्रवण के सिर पर चोट और हाथ पर काले निशान पाए गए हैं। परिवार ने मौत के बाद ही आरोप लगाया था कि पुलिस ने गिरफ्तार करने के बाद थाने में श्रवण के साथ मारपीट की थी, क्योंकि उन्होंने पुलिसकर्मियों द्वारा मांगे गए रुपये देने से इनकार कर दिया था। इस आरोप को पुलिस ने खारिज किया था, लेकिन मामले की जांच की गई थी।

जेल प्रशासन का कहना है कि श्रवण को जब जेल लाया गया था, तब उसके सिर पर चोट लगी हुई थी। किसी भी गिरफ्तार व्यक्ति को जेल दाखिल कराने के दौरान उसकी मेडिकल जांच कराई जाती है। चोट लगने की स्थिति में पहले उसका इलाज कराया जाता है, फिर जेल में उसे लिया जाता है। इस मामले में जेल में दाखिल करने के अगले दिन उसे अस्पताल भेजा गया। इस बात की पुष्टि अभी तक नहीं हो पाई है कि चोट थाने में लगी थी या जेल में।  
 


अन्य पोस्ट