बिलासपुर

कोटा नपं अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण, प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान
18-Aug-2024 3:39 PM
कोटा नपं अध्यक्ष ने किया ध्वजारोहण,  प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा  ), 18 अगस्त।
स्वतंत्रता दिवस पर कोटा नगर पंचायत कार्यालय परिसर में अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर नगर पंचायत 15 वार्डों के पार्षद, नगर के गणमान्य नागरिक, जनप्रतिनिधि, सहित बड़ी संख्या में उपस्थित थे। 

कोटा नगर पंचायत अध्यक्ष अमृता प्रदीप कौशिक ने प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी कक्षा 12वीं व कक्षा 10वीं में प्रथम स्थान पर 3100/-, द्वितीय 2100/-, तृतीय 1100 रु. सम्मान स्वरूप  दिए। डी.के.पी. शा.उ.मा.शाला कोटा व  शा.कन्या उच्च.माध्य.शाला कोटा में उत्कृष्ट अंकों से सफलता प्राप्त करने पर प्रतिभा सम्मान, स्मृति चिन्ह व राशि वितरण किया।
 


अन्य पोस्ट