बिलासपुर
एक्का ने संभाला बिलासपुर के नए संभागीय आयुक्त का कार्यभार
05-Aug-2024 8:02 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
बिलासपुर, 5 अगस्त। बिलासपुर के नये संभागायुक्त नीलम नामदेव एक्का ने आज कार्यभार ग्रहण किया। एक्का वर्ष 2005 बैच के वरिष्ठ आईएएस अधिकारी हैं। इसके पहले वे महानदी भवन मंत्रालय रायपुर में जन शिकायत निवारण, गृह एवं जेल विभाग के सचिव एवं संचालक विमानन के अतिरिक्त प्रभार के रूप में कार्यरत थे। कार्यालय पहुंचने पर कलेक्टर अवनीश शरण, नगर निगम आयुक्त अमित कुमार व कमिश्नर कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारियों ने एक्का का स्वागत किया। उन्होने कार्यभार ग्रहण करने के बाद अधिकारी-कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया और उनके काम-काज की जानकारी ली। इस अवसर पर डिप्टी कमिश्नर अर्चना मिश्रा एवं स्मृति तिवारी उपस्थित थीं। संभाग स्तरीय अन्य विभागीय अधिकारियों ने भी उनसे मुलाकात कर स्वागत किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


