बिलासपुर
सोशल मीडिया पर पति ने घटना पोस्ट की तब हुए आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 2 अगस्त। छत्तीसगढ़ महिला कांग्रेस की महासचिव के साथ ट्रेन में बदतमीजी करने की घटना घटी। शिकायत करने पर टीटीई ने पुलिस के मौजूद नहीं होने की बात कही। तब उनके पति ने इस पर सोशल मीडिया में पोस्ट डाल दी, जिसके बाद पुलिस सक्रिय हुई और आरोपी को गिरफ्तार किया गया।
रायपुर की 47 वर्षीय प्रीति उपाध्याय कुणाल शुक्ला की पत्नी हैं। वे 23 जुलाई की है ट्रेन नंबर 13288 साउथ बिहार एक्सप्रेस के एच वन कूपे में अकेले सफर कर रही थीं। बगल के कूपे से शोर-शराबा और गाली-गलौज की आवाजें आ रही थीं। जब प्रीति उपाध्याय ने वहां जाकर शांति बनाए रखने की अपील की, तो एक युवक ने उनके साथ बदतमीजी की।
प्रीति उपाध्याय ने टीटी से शिकायत की और पुलिस को बुलाने की मांग की, लेकिन टीटी ने ट्रेन में पुलिस न होने की बात कही। चांपा स्टेशन पर पुलिस बुलाने के अनुरोध के बावजूद, वहां भी कोई पुलिस नहीं आई। इसके बाद प्रीति ने युवकों का वीडियो बनाना शुरू किया, जिसके बाद युवक भी शराब पीकर हंगामा करने का आरोप लगाकर वीडियो बनाने लगे।
प्रीति उपाध्याय ने अपने साथ हुई घटना का वीडियो अपने पति कुणाल शुक्ला को भेजा, जिन्होंने इसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट किया। इस पोस्ट के बाद जीआरपी रायपुर ने प्रीति उपाध्याय की शिकायत को जीरो में दर्ज कर बिलासपुर भेज दिया। बिलासपुर जीआरपी ने जांच के बाद कोरबा निवासी मनोज सिंह उर्फ पिंटू को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।


