बिलासपुर

पत्नी ने साथ जाने से मना किया तो सास को चाकू गोदा, आरोपी गिरफ्तार
02-Aug-2024 1:06 PM
पत्नी ने साथ जाने से मना किया तो सास को चाकू गोदा, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 2 अगस्त।
यदुनंदन नगर तिफरा के रहने वाले अमन मिश्रा ने अपने सास तारिणी शुक्ला पर चाकू से हमला कर दिया। यह घटना 31 जुलाईको सरकण्डा स्थित जोरापारा में घटी।

पुलिस में की गई शिकायत मुताबिक दामाद शराबी प्रवृत्ति का है। वह आए दिन अपनी पत्नी के साथ मारपीट करता था। इससे तंग आकर तीन महीने पहले उसकी पत्नी मायके चली गई थी।

घटना के दिन अमन मिश्रा अपनी पत्नी और बच्चों को वापस ले जाने के लिए जोरापारा आया और विवाद करने लगा। उसने अपने 8 महीने के बेटे को जमीन पर पटककर मारने की धमकी दी। जब तारिणी शुक्ला ने बीच बचाव करने की कोशिश की, तो अमन ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। तारिणी शुक्ला को हाथों में चोटें आईं।

इस झगड़े के दौरान पड़ोसी मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया, जिसके बाद अमन मिश्रा फरार हो गया। तारिणी शुक्ला की रिपोर्ट पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 109 के तहत मामला दर्ज कर लिया, जो 10 वर्ष से अधिक सजा वाले गंभीर अपराध में आता है। पुलिस ने आरोपी को उसके निवास स्थान से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर जेल भेज दिया।
 


अन्य पोस्ट