बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड (कोटा), 30 जुलाई। नगरीय निकायों में प्रतिमाह वेतन भुगतान व्यवस्था सुनिश्चित करने एवं पुरानी पेंशन योजना लागू करने की मांग को लेकर नवयुक्त अधिकारी कर्मचारी कल्याण संघ के नेतृत्व में अधिकारी कर्मचारी सोमवार को एक दिवसीय हड़ताल पर रहे।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष राजेश सोनी, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश तिवारी, प्रदेश महामंत्री अभिषेक मिश्रा एवं बिलासपुर जिला अध्यक्ष आदित्य दुबे एवं जिला उपाध्यक्ष केदारनाथ शर्मा के नेतृत्व में सोमवार को समस्त नगरीय निकायों के नियमित कर्मचारियों ने जिला मुख्यालय में धरना-प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा।
बिलासपुर जिला से प्रदेश महामंत्री अभिषेक मिश्रा का कहना है कि छत्तीसगढ़ के सभी नगरीय निकायों में कर्मचारियों का वेतन भुगतान की समस्या का समाधान शासन स्तर से करने एवं पुराना पेंशन लागू करने को लेकर आज 29 जुलाई को एक दिवसीय हड़ताल पर जिले एवं राज्य के समस्त नगरीय निकाय रहे और कलेक्ट्रेट में अपनी मांगों के समर्थन में प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर जिला बिलासपुर को ज्ञापन सौंपा गया।
संघ की ओर से कहा गया है कि प्रत्येक महीने की 1 तारीख को वेतन भुगतान की व्यवस्था शासन स्तर पर सुनिश्चित किया जाए, साथ ही अन्य विभागों की तरह नगरीय निकायों में पुरानी पेंशन योजना शीघ्र ही लागू की जाए, निकायों के उपरोक्त समस्याओं का निराकरण नहीं होने पर आगामी दिनों में अनिश्चितकालीन हड़ताल किया जाएगा।
बिलासपुर कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपने के दौरान नगर पालिक निगम बिलासपुर, नगर पालिका परिषद तखतपुर, रतनपुर, नगर पंचायत कोटा, मल्हार, बिल्हा एवं बोदरी के कर्मचारी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।


