बिलासपुर

सरपंच-सचिव से होगी साढ़े 24 लाख की वसूली
20-Jul-2024 2:45 PM
सरपंच-सचिव से होगी  साढ़े 24 लाख की वसूली

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
करगीरोड( कोटा), 20 जुलाई।
जनपद पंचायत के अंतर्गत आने वाली पंचायतों में भ्रष्टाचार को अंजाम दिया गया। सरपंच सचिव मिलकर घोटाला कर बड़ी राशि का बंदरबांट किए जाने का मामला उजागर होने पर अब रिकवरी की कार्रवाई होगी। 

ये पूरा मामला कोटा जनपद पंचायत के ग्राम करगीखुर्द पंचायत का है, जहां महिला सरपंच और तत्कालिन सचिव दुर्जन साहू ने सज्जनता पूर्व चौबीस लाख सत्तर हजार दो सौ छियालिस रूपयों की बंदरबांट करी थी। आर्थिक अनियमितता की शिकायत लगातार उच्च अधिकारियों से हुई, इसके बाद 2022 में इस पंचायत के पूरे मामले की जांच करवाई गई, जिसमें जांच टीम ने पंचायत के सचिव दुर्जन साहू और सरपंच नंदनी यादव को दोषी पाया और 24 लाख 70 हजार 246 रूपए की आर्थिक अनियमितता पाई।

इस जांच के बाद अब एसडीएम कार्यालय कोटा से एक आदेश जारी हुआ है जिसमें करगी खुर्द के तत्कालिन सचिव दुर्जन साहू और सरपंच नंदनी यादव को 13 अगस्त 2024 के पहले समस्त राशि जनपद पंचायत कोटा में जमा करने के साथ ही पेशी तारीख को उपस्थित होने को कहा गया है, अन्यथा उनके उपर छ.ग. पंचायत अधिनियम 1993 की धारा 92 की उपधारा 2 के तहत शासकीय धनराशि गबन के लिए सिविल जेज में परिरूद्ध रखने की कार्रवाई की जाएगी।

इस पूरे मामले में जनपद पंचायत सीईओ युवराज सिन्हा का कहना था कि  पंचायत की शिकायत के बाद जांच हुई थी जिसमें कई अनियमितताएं सामने आई थी। मामला एसडीएम कार्यालय कोटा में है वहीं से आदेश निकला है आगे नियमानुसार कार्रवाई होगी ।

बहरहाल, ये पहला पंचायत नहीं है, जहां ऐसी अनियमितता हुई है ,ऐसे कई पंचायत है, जहां भारी घालमेल हैं यदि निष्पक्ष जांच हो तो शासन को करोड़ों रूपए वापस मिल सकते हैं।

 


अन्य पोस्ट