बिलासपुर

बंद घर से गायब नवजात की लाश कुएं में मिली, परिजनों से कड़ी पूछताछ
02-Jul-2024 4:13 PM
बंद घर से गायब नवजात की लाश कुएं में मिली, परिजनों से कड़ी पूछताछ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 2 जुलाई। मस्तूरी में अपनी मां के साथ सो एक 24 दिन की नवजात बच्ची के देर रात गुम हो जाने की एफआईआर दर्ज कराई गई थी। आज सुबह नवजात का शव कुएं से बरामद दिया गया है। पुलिस परिजनों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है, क्योंकि घर का दरवाजा घटना के पहले और बाद में भीतर से बंद था।

शिकायत के मुताबिक किरारी मस्तूरी के एक किसान परिवार करण गोयल के घर 25 दिन पहले एक बच्ची का जन्म हुआ था। उसकी दो और बेटियां है। उन्होंने सोमवार को रिपोर्ट लिखाई कि रविवार की रात नवजात को मां हसीन गोयल ने बच्ची को अपने साथ सुलाया था। रात करीब 2:30 बजे जब मां ने बच्ची को दूध पिलाना चाहा तो पाया की उक्त नवजात बिस्तर से गायब है। इसके बाद घर में हडक़ंप मच गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने परिजनों से बात की। घटनास्थल का मुआयना करने पर मालूम हुआ कि घर से बाहर निकालने के लिए दो दरवाजे हैं। एक दरवाजा सामने है और दूसरा छत जाने के लिए। मां का कहना है कि दोनों दरवाजे रात में उसने खुद भीतर से बंद किया था।

इस बयान से पूरा मामला संदेह से घिर गया। पुलिस ने गांव में तलाशी का अभियान चला दिया। बस्ती के हर कोने में छान मारा गया। कई घरों में पूछताछ की गई। इधर बिलासपुर से गई डॉग स्क्वाड की टीम भी पहुंची। करण गोयल के घर से निकलकर खोजी कुत्ता सीधे एक कुएं के पास पहुंचकर भौंकने लगा। तलाशी लेने पर कुएं के भीतर नवजात के शव को तैरता पाया गया। बच्ची के शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। वहीं पुलिस को आशंका है कि उसकी हत्या में परिजनों का हाथ हो सकता है। करण गोयल के और भाई भी हैं जो साथ लगे मकानों में रहते हैं। उनके कुछ सदस्य कमाने-खाने के लिए बाहर गए हैं। उन सभी से तथा पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है।

 


अन्य पोस्ट