बिलासपुर

एसईसीएल मुख्यालय के डीएवी स्कूल में उत्कृष्ट रहा परीक्षा परिणाम
15-May-2024 2:33 PM
एसईसीएल मुख्यालय के डीएवी स्कूल में उत्कृष्ट रहा परीक्षा परिणाम

10वीं में 43 तथा 12वीं में 11 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 15 मई। सीबीएसई द्वारा घोषित 10वीं एवं 12वीं के परीक्षा परिणाम में एसईसीएल वसंत विहार स्थित डीएव्ही पब्लिक स्कूल के छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ठ परिणाम लाया।

कक्षा 10वीं के छात्रों में से 43 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किए, वहीं 91 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किया है। कक्षा 10 के 38 विद्यार्थियों ने संस्कृत, 03  विद्यार्थियों ने गणित एवं 02 विद्यार्थियों ने विज्ञान विषय मे शत-प्रतिशत अंक अर्जित किया है। कक्षा 10वीं की टॉपर मिखा जैन 99.2 प्रतिश, मान्या मिश्रा 99 प्रतिशत एवं ध्रुवी  पटेल 98.4 प्रतिशत अंक हासिल किए।

कक्षा 12वीं के घोषित परीक्षा परिणाम में 11 छात्र-छात्राओं ने 90 प्रतिशत से अधिक एवं 36 छात्र-छात्राओं ने 80 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित किए हैं।  कक्षा 12वीं की टॉपर उर्जा सोनी 93  प्रतिशत (साईंस), नीरज पटेल 92.6 प्रतिशत, पायल बिस्वाल 92.4 प्रतिशत, विश्व देवांगन 92.2  प्रतिशत (कामर्स) रहे।

डीएव्ही स्कूल के छात्र-छात्राओं की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्रिंसिपल के. परथीपन ने बच्चों, उनके पालकों, शिक्षकों तथा स्कूल स्टाफ को बधाई दी।


अन्य पोस्ट