बिलासपुर

अंतर्राज्जीय मवेशी तस्कर कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार
15-May-2024 2:31 PM
अंतर्राज्जीय मवेशी तस्कर कट्टा कारतूस के साथ गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 15 मई। मस्तूरी में दो मवेशी तस्करों को देशी कट्टा  व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया है। दोनों महाराष्ट्र, उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश व बिहार के बूचड़खानों में मवेशियों को भेजते थे। तस्करी के दौरान अपने साथ ये हथियार लेकर चलते थे ताकि रोक-टोक होने पर हमला कर सकें।

आरोपी इकबाल कुरैशी और साहेब लाल कुर्रे के बारे में मस्तूरी पुलिस को जानकारी मिली थी कि ये मवेशी की दूसरे राज्यों के बूचड़खाने के लिए तस्करी में लिप्त हैं। रिसदा मुख्य मार्ग पर नाकाबंदी कर इन्हें गिरफ्तार किया जब वे कार से मवेशियों का सौदा करने के लिए निकले थे। कट्टे के साथ दो जिंदा कारतूस भी मिले हैं। उनकी कार के अलावा मोबाइल फोन भी जब्त किया गया है। दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर पुलिस रिमांड पर लिया गया है। उनसे तस्करी में मदद करने वाले अन्य आरोपियों के बारे में जानकारी ली जा रही है।  


अन्य पोस्ट