बिलासपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 12 मई। बाइक सवार ने एक बच्चे को बचाने की कोशिश में महिला को टक्कर मार दी। उसके बाद उसकी भीड़ ने अधमरा होने तक पिटाई की। इलाज के दौरान बाइक सवार ने दम तोड़ दिया।
बीते 8 मई को आमाडांड का रामा पनिका पेंड्रा से अपने घर की ओर बाइक पर आ रहा था। बसंतपुर से जब गुजर रहा था तो एक बच्चा सड़क पर दौड़ पड़ा। उसे बचाने के चक्कर में सड़क किनारे चल रही एक महिला के ऊपर बाइक चढ़ गई। बाइक सहित रामा नीचे गिर गया और महिला को भी चोट आ गई। महिला के साथ टहल रही उसकी देवरानी निशा साहू ने तुरंत फोन पर अपने परिजनों को फोन करके घटनास्थल पर बुला लिया। इस पर अजय साहू और दुर्गा साहू नाम के युवक क्रिकेट का बैट और लाठी लेकर वहां दौड़ पड़े। दोनों और तमाशबीन भीड़ ने उसकी लाठियों और लात घूंसों से बेदम पिटाई कर दी। रास्ते से गुजर रहे कुछ लोगों ने उन्हें रोकने की कोशिश की।
रामा के भाई रामप्रसाद को जब पिटाई का पता चला तो वह घटनास्थल पर पहुंचा। उसने 108 एम्बुलेंस की मदद से उसे जिला अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया। उसे गंभीर चोट देखकर डॉक्टरों ने उसे सिम्स चिकित्सालय बिलासपुर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। रामा की पत्नी की पहले ही मौत हो चुकी है। उसका एक 10 साल का बेटा है, जिसका वह मजदूरी करके लालन-पालन करता था। रामा पनिका के भाई ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट मिलने के बाद आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई कीजाएगी।


