बिलासपुर

रोड शो, पायलट ने कांग्रेस के लिए वोट मांगे, कहा- परखेंगे नहीं तो तुलना कैसे करेंगे
03-May-2024 11:51 AM
रोड शो, पायलट ने कांग्रेस के लिए वोट मांगे, कहा- परखेंगे नहीं तो तुलना कैसे करेंगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 3 मई। छत्तीसगढ़ कांग्रेस के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट ने गुरुवार की शाम एक रोड शो कर कांग्रेस के लिए मतदाताओं का समर्थन मांगा। उन्होंने इसके पहले एक जनसभा को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि भाजपा से महंगाई और बेरोजगारी पर सवाल करो तो वह हिंदू-मुसलमान कहने लगती है।

पायलट का रोड शो गोलबाजार से शुरू होकर देवकीनंदन दीक्षित चौराहे पर समाप्त हुई। इसमें जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विजय केशरवानी, शहर कांग्रेस अध्यक्ष विजय पांडेय, पूर्व विधायक शैलेष पांडेय, महापौर रामशरण यादव और प्रत्याशी देवेंद्र यादव सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए।

इसके पहले बेलतरा विधानसभा क्षेत्र के सेमरताल में एक जनसभा को संबोधित करते हुए पायलट ने कहा कि बिलासपुर की जनता 30 साल से एक पार्टी को वोट दे रही है। अब कांग्रेस को वोट देकर परखिये। परखेंगे नहीं तो तुलना कैसे कर पाएंगे। देवेंद्र यादव की मैं जमानत लेता हूं वह आपका बेटा और भाई बनकर काम करेगा। पायलट ने कहा कि भाजपा से सड़क, बिजली, पानी, महंगाई और बेरोजगारी पर सवाल किया जाता है तो वह मंदिर-मस्जिद, पाकिस्तान और हिंदू मुसलमान करने लगती है। वे लंबे भाषण देकर चले जाते हैं, फिर नहीं आते। इस बार पूरे देश में बदलाव तय दिख रहा है।


अन्य पोस्ट